Seoni: खूंट गौ-शाला का निरीक्षण

सिवनी, 01 अगस्त। उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग जिला सिवनी द्वारा मुख्यमंत्री गौ-सेवा योजना अंतर्गत संचालित गौ-शाला खूंट विकासखंड बरघाट की गौ-शाला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधोसरंचना संबंधी कमी जैसे वर्षा के पानी की निकासी, गौ-वंश हेतु आहार नाद (मेंजर), फर्श के संबंध में एवं चारागाह विकास कार्य योजना हेतु आवश्यक निर्देश संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव को दिये गये। सचिव द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 16.07.22 को पंचायत के खाते में चारा भूसा/पशु आहार राशि उपलब्ध हो गई है। निरीक्षण के दौरान गौ-शाला में हो रहे विद्युत कनेक्शन का अवलोकन किया गया। संक्रामक बीमारियों की रोकथाम हेतु टीकाकरण, गौ-शाला के सभी गौ-वंश में टैगिंग कार्य एवं नियमित रूप से गौ-शाला में भेंट देकर गौ-वंश के स्वास्थ्य का परीक्षण करने हेतु पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी बरघाट को निर्देशित किया गया।

  निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री गौसेवा योजना डॉ. मनीष शेंडे,  डॉ राजेश ठाकुर सहायक संचालक, पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी डॉ.आर.एस.शरणागत, श्री योगेंद्र बोर्डे सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, गौ-शाला का संचालन कर रही स्व-सहायता समूह की दीदी एवं ग्राम पंचायत के सचिव उपस्थित रहे।                  

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :