सिवनीः स्कूली छात्र-छात्राओं को मानव-वन्यप्राणी द्वंद की दी जानकारी, बताया सुरक्षा के उपाय

सिवनी, 01 अक्टूबर। जिले के पेंच टाइगर रिजर्व, दक्षिण सामान्य वनमंडल के अधिकारियों ने शनिवार को दक्षिण सामान्य वनमंडल अंतर्गत आने वाले ग्राम करकोटी (जनहानि वाला ग्राम) स्थित दरासी कला के स्कूली छात्र-छात्राओं को मानव-वन्य प्राणी द्वंद के विषय में जानकारी दी एवं सुरक्षा के उपायों के बारे में विस्तृत से समझाया है।


पेंच टाईगर रिजर्व के उपसंचालक रजनीश सिंह ने हिस को बताया कि दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र रूखड अंतर्गत आने वाले ग्राम करकोटी (जनहानि वाला ग्राम) जहां बीते दिन 25 वर्षीय एक युवक को जो मवेशी चराने जंगल गया जिसकी बाघ के हमले से मौत हो गई थी। शनिवार की दोपहर को ग्राम करकोटी के समीप स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक दरासी कला में पेंच टाईगर रिजर्व के अधिकारियों एवं दक्षिण सामान्य वनमंडल के अधिकारी पहुंचे जहां उन्होनें के स्कूली छात्र-छात्राओं को मानव-वन्य प्राणी द्वंद के विषय में जानकारी दीएवं सुरक्षा के उपायों के विस्तृत जानकारी देकर समझाया।
इस दौरान पेंच टाइगर रिजर्व एवं दक्षिण सामान्य वनमंडल के अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :

You may have missed