सिवनीः मोगली बाल उद्यान एवं मोगली वाचनालय का शुभारंभ

00000000000000000p

सिवनी, 14 अप्रैल। पेंच टाईगर रिजर्व के इको विकास समिति बेलगांव परिक्षेत्र रूखड बफर में भारतीय संविधान के शिल्पकार, महान समाज सुधारक, भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस के अवसर पर सोमवार 14 अप्रैल 2025 को बरघाट विधायक कमल मर्सकोले सहित अन्य जनप्रतिधियों की उपस्थिति में मोगली बाल उद्यान एवं मोगली वाचनालय का शुभारंभ किया गया।
उल्लेखनीय है कि पेंच टाईगर रिजर्व अंतर्गत आज तक 25 मोगली बाल उद्यान बनाये जा चुके है जिसका उद्देश्य ग्राम के बच्चों को पदरक्षित माहौल प्रदान करना है। ताकि बच्चे भय मुक्त और सुरक्षित वातावरण में खेले तथ वन्य एवं वन्यप्राणी के बारे में जानकारी प्राप्त करें और वन्यजीवों से सुरक्षित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने डॉ. अंबेडकर जी के विचारों और उनके समाज सुधार कार्यों को याद करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इस दौरान बरघाट विधायक कमल मर्सकोले , जनपद अध्यक्ष कुरई लोचन मर्सकोले एवं इको विकास समिति अध्यक्ष , सदस्य व अन्य जनप्रतिनिधियों सहित ग्राम बेलगांव के स्कूली बच्चों एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा इको विकास समिति द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की एवं पेंच टाइगर रिजर्व और वन विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया।