Seoni: वन्यप्राणी बाघ / तेंदुआ की उपस्थिति होने पर तत्काल वन विभाग दूरभाष क्र. 9424794196 पर सम्पर्क करें
वन्यप्राणियों की सुरक्षा हेतु सहयोग करें- वनमण्डलाधिकारी
सिवनी 06 जनवरी । वनमण्डल अधिकारी दक्षिण सिवनी द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों में दक्षिण सिवनी वनमण्डल एवं पेंच टाइगर रिजर्व के वनों से लगे क्षेत्र में जनहानि की घटनाओं के पश्चात लगतार दूरभाष एवं व्हाटसएप पर बाघ / तेंदुआ को देखे जाने की सूचनायें विभाग को प्राप्त हो रही हैं। सूचना के अनुसार मौके पर वनविभाग के कर्मचारियों व्दारा तत्काल नियमानुसार उचित कार्यवाही की जा रही है किंतु अधिकांश स्थानों पर सूचनायें असत्य अथवा अफवाह पाई गई हैं।
अतः वनविभाग आम नागरिकों से अपील करता है कि अनावश्यक रूप से वनक्षेत्रों में अकेले न जायें, अंधेरे में अनावश्यक न निकलें, खेतों में कार्य करने के दौरान ध्वनि यंत्रों का उपयोग करें। वन्यप्राणी बाघ / तेंदुआ की उपस्थिति होने पर तत्काल वन विभाग से दूरभाष क्रमांक 9424794196 पर संपर्क करें। कृपया वन्यप्राणियों को नुकसान न पहुंचाये। भ्रामक अथवा असत्य सूचना दिये जाने पर संबंधित के विरुद्ध विधिसम्मत कार्यवाही की जायेगी। कृपया वन विभाग को वनों तथा वन्यप्राणियों की सुरक्षा हेतु सहयोग करने का कष्ट करें।
follow hindusthan samvad on :