सिवनीः अवैध रूप से भण्डारित 248 बैग यूरिया खाद जब्त

सिवनी, 13 जुलाई। जिले के कृषि विभाग के दल ने तहसील लखनादौन अंतर्गत आने वाले ग्राम तिलवोडी में अवैध रूप से भंडारित 248 बैग यूरिया जब्त कर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
किसान कल्याण एवं विकास विभाग के उपसंचालक मोरिस नाथ ने मंगलवार की शाम को जानकारी दी कि कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन में किसानों को गुणवत्ता युक्त खाद- बीज एवं उर्वरक उचित दामों पर उपलब्ध कराए जाने के लिए कृषि विभाग के संबंधित अधिकारियों द्वारा खाद-बीज एवं उर्वरक विक्रय केंद्रों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार 12 जुलाई 21 को कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा तहसील लखनादौन के ग्राम तिलवोडी में अवैध रूप से भण्डारित 248 बैग यूरिया (अनुमानित मूल्य 65 हजार 968) जब्त कर पुलिस थाना आदेगांव में संबंधित के विरूद्ध कर एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :