सिवनीः अवैध सागौन चिरान 0.122 घनमीटर जब्त, वन अपराध दर्ज

IMG-20250819-WA0012

सिवनी, 19 अगस्त। म.प्र. राज्य वन विकास निगम, लिमिटेड बरघाट परियोजना मण्डल के परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी कान्हीवाड़ा के वृत्त बम्होड़ी अंतर्गत भाटीवाड़ा बीट के आने वाले ग्राम खापा में मंगलवार को प्रदीप बामनिया के घर की तलाशी ली गई इस दौरान 20 नग 0.122 घन.मीटर अवैध सागौन जब्त की गई।


म.प्र. राज्य वन विकास निगम, लिमिटेड बरघाट परियोजना मण्डल, सिवनी संभागीय प्रबंधक डेविड व्यंक्टराव चनाप ने मंगलवार को हिस को बताया कि वृत्त बम्होड़ी अंतर्गत भाटीवाड़ा बीट के आने वाले ग्राम खापा, तहसील सिवनी जिला सिवनी निवासी प्रदीप पुत्र शिवराम बामनिया के घर की तलाशी के दौरान अवैध रूप से रखी गई सागौन चिरान 20 नग 0.122 घन.मी,( अनुमानित कीमत लगभग 16,000 रूपये) एवं उपयोगी औजार जब्त कर, भारतीय वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत उक्त आरोपी के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।


उक्त कार्यवाही में परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी दिनेश झारिया के साथ रज्जन सिंह उड़करे वनपाल, चैनसिंह उईके वनरक्षक, एवन चनवाले स्थाईकर्मी, एवं सुरक्षा श्रमिक अमीरचंद, तातू भलावी, एवं सियाराम का सराहनीय योगदान रहा।