Seoni: हादसे में घायल प्रधान आरक्षक की उपचार के दौरान मौत

सिवनी, 01 अगस्त। जिले के बंडोल थाना अंतर्गत रविवार-सोमवार की दरम्यिानी रात अलोनिया टोल नाका के पास हुए हादसे में घायल हुए डायल 100 वाहन में तैनात प्रधान आरक्षक की उपचार के दौरान सोमवार की दोपहर को मौत हो गई।


बंडोल थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर ने बताया कि बीती रात डायल 100 वाहन में तैनात पुलिसकर्मी जबलपुर मार्ग स्थित गुरुद्वारा के पास से चौकिंग कर लौट रहा था। इस दौरान पीछे से आ रहे फार्च्यूनर वाहन के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बंडोल थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक वीरेंद्र जाटव को सिर व कमर में गंभीर चोटें आई थीं, जिन्हें उपचार के लिए नागपुर में भर्ती किया गया था। नागपुर में उपचार के दौरान सोमवार दोपहर करीब 2 बजे उनकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने के बाद बंडोल थाना स्टाफ में शोक व्याप्त हो गया। वहीं मृतक आरक्षक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :