सिवनी : श्री सिटी का भव्य शुभारंभ आज

सिवनी, 08 मार्च। सिवनी शहर की सबसे प्राईम लोकेशन, प्रस्तावित बस स्टैंड के पास नागपुर रोड पर रविवार 09 मार्च 2025 को श्री सिटी का भव्य शुभारंभ होगा।
उल्लेखनीय है कि ड्रीम होम प्रापर्टी (मार्केटिग, लैंड डेव्हलपमेंट एंड कांट्रेक्शन) द्वारा श्री सिटी का शुभारंभ 09 मार्च 2025 को होगा। श्री सिटी द्वारा मात्र 51,000 रूपये मात्र में प्लॉट बुकिग की सुविधा उपलब्ध है। श्री सिटी रेरा के सभी कानूनी मानकों को पूरा करती है। आसान किस्तों में प्लॉट बुकिंग के लिए गोविंद शर्मा मो. नं. 8982335777 एवं सचिन शेलके मो.8982336777 पर संपर्क कर सकते है। श्री सिटी सबसे प्राईम लोकेशन, प्रस्तावित बस स्टैंड के पास नागपुर रोड ,पंजाब एंड सिंध बैक के पीछे ,एम.एच.के.एस पेट्रोल पंप के पास नागपुर रोड सिवनी में है।