Seoni: युवाओं को रोजगार देने वाला बनाने की दिशा में सरकार कर रही कार्य- विधायक राय

288 युवक – युवतियों का निजी क्षेत्र की कंपनियों में हुआ चयन
सिवनी, 25 फरवरी। युवाओं को रोजगार मांगने वाला नही बल्कि रोजगार देने वाला बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार कार्य कर रही हैं। आज प्रदेश सरकार अनेकों स्वरोजगारमुखी योजनाएं संचालित कर रही है, जिससे युवा अपने रुचि के उद्योग-धंधों के लिए प्रशिक्षण के साथ ही अनुदान युक्त ऋण प्राप्त कर सकते हैं। अपने स्वयं का स्वरोजगार प्रारंभ करने की इच्छा रखने वाले हर युवा को शासन की योजना का लाभ अवश्य लेना चाहिये। यह बात शुक्रवार को नगरपालिका के मानसभवन में आयोजित जिला स्तरीय स्वरोजगार- रोजगार दिवस कार्यक्रम में विधायक दिनेश राय ने कही।


उन्होनें कहा कि प्रदेश सरकार समाज के वर्ग के चहुँमुखी विकास के लिए अनेको जैसे- छात्रवृति, रोजगार-स्वरोजगार, खाद्यान्न वितरण संचालित कर रही हैं। वर्तमान में ऐसा कोई भी परिवार नही हैं जो किसी भी शासकीय योजना का लाभ न ले रहा हो। उन्होंने कहा कि युवाओं को आगे आकर स्वरोजगारमुखी योजनाओं का लाभ लेकर रोजगार देने वाला बनना चाहिए।
2009 हितग्राहियों को हितलाभ के रूप में 734.08 लाख की राशि वितरित
आयोजित हुए जिला स्तरीय रोजगार मेले में विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित योजनाओं के 2009 प्रकरणों में 734.08 लाख रुपये की राशि हितलाभ के रूप में वितरित की गई। जिसमें प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के 136 हितग्राहियों को कुल 199.75 लाख, ग्रामीण आजीविका मिशन के 251 हितग्राहियों को 251 लाख, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथकर विक्रेता के 1380 हितग्राहियों को 138 लाख, राष्ट्रीय शहरी अजीविका मिशन व्यक्तिगत 44 हितग्राहियों को 8.8 लाख रूपये तथा 8 समूहों को 10.3 लाख रूपये, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के 177 हितग्राहियों को 2.14 लाख रूपये तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के 11 हितग्राहियों को 106.10 लाख तथा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के 2 हितग्राहियों को 17.99 लाख रूपये के हितलाभ का वितरण किया गया है। कार्यक्रम में उपस्थित विधायक राय एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतीकात्मक रूप से हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र एवं चेक वितरित किए गए।
जिलास्तरीय रोजगार मेले में पहुंची निजी क्षेत्र की 14 प्रतिष्ठित कंपनियां
आयोजित हुए जिलास्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में निजी क्षेत्र की 14 प्रतिष्ठित कंपनियां भी शामिल हुई। उन्होंने मेले में पंजीकृत 396 युवक – युवतियों में से 288 का प्रारंभिक रूप से चयन किया है। जिसमें से सुरक्षा गार्ड, ट्रेनी, फील्ड वर्कर, मशीन ऑपरेटर, पर्यवेक्षक, कम्प्यूटर ऑपरेटर आदि पदों हेतु ये भर्तियां की गई है।


उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में शहडोल में आयोजित हुए राज्यस्तरीय कार्यक्रम के लाईव प्रसारण को भी एलईडी वॉल के माध्यम से देखा व सुना गया।
उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने कन्या पूजन से किया। इस दौरान महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र सिवनी आर एस उइके, सहायक आयुक्त सतेंद्र मरकाम, जिला रोजगार अधिकारी सदाफल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :