सिवनीः भारी वर्षा की संभावना को लेकर पेंच बांध के गेट खोले जा सकते है

bhimgadh

सिवनी, 28 सितम्बर। पेंच व्यपवर्तन परियोजना अंतर्गत निर्मित पेंच (माचागोरा) बांध का जलस्तर निर्धारित स्तर तक पहुँच चुका है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में जलग्रहण क्षेत्र में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है।
कार्यपालन यंत्री सिरसाम ने बताया कि जलस्तर नियंत्रित रखने के लिए आवश्यकता अनुसार वर्षा के दौरान किसी भी वक्त बांध के मुख्य द्वार (रेडियल गेट) खोले और बंद किए जा सकते हैं। इससे पेंच नदी में पानी का बहाव एवं जलस्तर बढ़ सकता है।
उन्होंने निचले क्षेत्रों के ग्रामवासियों से अपील की है कि वर्षा ऋतु समाप्त होने तक नदी तट और तल के पास न जाएँ। साथ ही मवेशी, मोटर पंप और अन्य सामग्री नदी किनारे न रखें, ताकि किसी भी प्रकार की जान-माल की क्षति न हो।


भीमगढ़ बाँध से छोड़ा जा रहा पानी, नदी तटीय क्षेत्रों के निवासियों से सतर्कता बरतने की अपील
संजय सरोवर (भीमगढ़) जलाशय अपनी पूर्ण क्षमता पर पहुँचने के बाद रविवार सुबह 9 बजे से पानी छोड़ा गया है। बाँध का जलस्तर 519.38 मीटर दर्ज किया गया है।
जल स्तर बढ़ने पर बाँध के गेट क्रमांक 4, 5 और 6 को एक-एक मीटर की ऊँचाई तक खोला गया है। इससे लगभग 16,132 घनफीट प्रति सेकंड तथा पावर हाउस से 500 घनफीट प्रति सेकंड जल प्रवाहित हो रहा है। इस प्रकार कुल 16,632 घनफीट प्रति सेकंड (458 क्यूमेक्स) पानी बैनगंगा नदी में छोड़ा जा रहा है।
जिला प्रशासन ने नदी तटीय क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को सतर्क रहने और आवश्यक एहतियाती कदम उठाने की अपील की है।


जिले में अब तक 1312.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
भू-अभिलेख कार्यालय सिवनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 01 जून से 28 सितम्बर 2025 तक 1312.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
विकासखंडवार वर्षा की स्थिति इस प्रकार रही दृ सिवनी में 1181.4 मि.मी., कुरई में 991.5 मि.मी., बरघाट में 1195.9 मि.मी., केवलारी में 1631.8 मि.मी., छपारा में 1163.5 मि.मी., लखनादौन में 1246.3 मि.मी., धनौरा में 1217.4 मि.मी. तथा घंसौर में सर्वाधिक 1873.0 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। कुल मिलाकर अब तक जिले में 10500.8 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है। पिछले वर्ष समान अवधि (28 सितम्बर 2024 तक) में जिले में 11530.1 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी।