सिवनीः नदी व तालाब में नहाने गये चार बच्चों की पानी में डूबने से हुई मौत

सिवनी, 05 जून। जिले में दो अलग-अलग घटना में नदी व तालाब में नहाने गए चार मासूम बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई। जबकि एक 17 वर्षीय बालक गंभीर है, जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
पहली घटना मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर छपारा थाना के देवगांव तालाब की है। पुलिस उपनिरीक्षक आरएस राजपूत ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 11 बजे गांव से करीब एक किलोमीटर दूर तालाब में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान आदर्श झरिया (06), दीपांशु यादव (05) व आदित्य झरिया (05) सभी ग्राम देवगांव निवासी के रूप में हुई है। बच्चों के साथ गया अन्य एक बालक आनंद झारिया तालाब के बाहर बैठा था। तीनों बच्चों को डूबता देख उसने स्वजनों को सूचना दी। जब तक बच्चों को तालाब से बाहर निकाला गया, तीनों की मौत हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शव लाकर मृतक बच्चांे का पोस्ट मार्टम कराने के बाद शव स्वजनों को सौंप दिए गए हैं।

दूसरी घटना मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर पुलिस चौकी पलारी के मझगवां गांव की है। बैनगंगा नदी घाट पर नहाने गये 12 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई। जबकि साथ गया चचेरा भाई को नदी से निकालकर जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है, जिसका उपचार जारी है।
पलारी पुलिस चौकी प्रभारी आशीष खोब्रागढ़े ने बताया कि मृतक की पहचान जागेश्वर उर्फ अमन ठाकुर (12) चिरचिरा निवासी के रूप में हुई है। खमरिया गांव निवासी अमन का चचेरा भाई अनुराग ठाकुर (17) गर्मी की छुट्टी मनाने चिरचिरा आया था। अमन अपने दादा और अनुराग के साथ सोमवार सुबह बैनगंगा नदी के घाट पर नहा रहा था।
बच्चों के नहाने से पहले दादा नहाकर घर की ओर जाने लगा। इसी बीच अमन नदी के गहरे हिस्से में पहुंचकर डूबने लगा जिसे बचाने अनुराग गहराई में चला गया। जब तक आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे तब तक अमन की मौत हो गई। जबकि अनुराग को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्ट मार्टम के बाद अमन का शव स्वजनों को सौंप दिया है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :