सिवनीः बहुचर्चित हवाला कांड में बालाघाट के डीएसपी सहित चार आरोपित गिरफ्तार, कुल आरोपितों की संख्या 15 हुई

pppandey

सिवनी, 18 नवंबर । मध्यप्रदेश के चर्चित 2.96 करोड़ रुपये के सिवनी हवाला कांड में एसआईटी जबलपुर ने मंगलवार को चार और आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने सभी आरोपितों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इस प्रकरण में अब तक कुल 15 आरोपित बनाए जा चुके हैं।

क्राइम ब्रांच जबलपुर के एएसपी जितेन्द्र सिंह ने मंगलवार को बताया कि नवीन गिरफ्तार आरोपितों में बालाघाट हॉक फोर्स में पदस्थ सीएसपी पंकज मिश्रा, आरक्षक प्रमोद सोनी, हवाला कारोबारी पंजू गिरी गोस्वामी (जबलपुर) और पहले से गिरफ्तार मुख्य आरोपित सीएसपी पूजा पांडे के जीजा वीरेन्द्र दीक्षित (जबलपुर) शामिल हैं। जांच में सभी की भूमिका इस अपराध में षड्यंत्रकर्ता के रूप में पाई गई है।
गौरतलब है कि मुख्य आरोपित सीएसपी पूजा पांडे रीवा जेल में बंद हैं, जबकि अन्य गिरफ्तार पुलिसकर्मियों को नरसिंहपुर सेंट्रल जेल में रखा गया है। इससे पूर्व एसआईटी ने कुल 11 आरोपितों सीएसपी पूजा पांडे, एसआई अर्पित भैरम, माखन इवनाती, जगदीश यादव, योगेंद्र चौरसिया, केदार बघेल, सुभाष सदाफल, नीरज राजपूत, रविंद्र, रितेश और प्रधान आरक्षक राजेश जंघेला’ को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने सभी के विरुद्ध प्रकरण क्रमांक 473/25 में धारा 310(2), 126(2), 140(3), 61(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।
प्रकरण की जांच एसआईटी जबलपुर द्वारा जारी है।

You may have missed