Seoni: कुंए में मिले मृत तेंदुए के शव के मामले में चार आरोपित गिरफ्तार
सिवनी, 01 दिसंबर। जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र रूखड अंतर्गत आने वाले ग्राम दरासीकला अंतर्गत वन क्षेत्र से लगे ग्राम डूंडासिवनी में एक किसान के खेत में स्थित बिना जगत के कुंए में बुधवार की सुबह वन विभाग की संयुक्त टीम को वयस्क नर तेदुंए का तैरता हुआ शव मिला था। इस प्रकरण में प्रथम दृष्टवा वन विभाग की टीम ने मृत तेदुंए के शव पर पाये गये निशान , डॉग स्कावड व मिले साक्ष्यों के आधार पर कुछ ही घंटो में चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें गुरूवार को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
दक्षिण सामान्य वनमंडल के उपवनमंडलाधिकारी योगेश पटेल ने हिस को गुरूवार को बताया कि दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र रूखड अंतर्गत ग्राम दरासी कला के अंतर्गत वन क्षेत्र से लगे राजस्व क्षेत्र स्थित ग्राम डूंडासिवनी में एक किसान के खेत में स्थित बिना जगत के कुंए में लगभग 10 वर्षीय नर तेदुंए का शव बुधवार की सुबह तैरता मिला था। जिसे पेंच टाईगर रिजर्व व दक्षिण सामान्य वनमंडल की संयुक्त टीम ने बाहर निकाला।
बताया गया कि मृत तेदुंए के शव पर निशान थे। तथा प्रथम दृष्टवा तेंदुए की मौत करंट से होना प्रतीत हुआ। मृत तेदुए के शव का पोस्टमार्टम उपरांत वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में शवदाह किया गया। घटना स्थल पर मिले साक्ष्यों व डॉग स्कावड की सहायता से चार संदेहियों क्रमशः मोहन पुत्र चतरू गौंड, शिवकुमार पुत्र हरलाल उइके , देवेन्द्र सिंह पुत्र बोहरन करर्वेती और रामदास पुत्र ब्रजलाल तेकाम सभी निवासी डूंडासिवनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जहां आरोपितो ने अपराध करना स्वीकार किया। जिस पर वन विभाग ने आरोपितों के पास से करंट लगाने के लिए उपयोग की गई सामग्री जब्त कर चारो आरोंपितों के विरूद्ध वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। जिन्हें गुरूवार को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
उपवनमंडलाधिकारी ने बताया कि घटना के कुछ ही घंटो में डॉग स्कावड व वन विभाग की टीम ने अपराधियों को पकडने में सफलता हासिल की है। इस कार्यवाही के दौरान उपसंचालक पेंच टाईगर रिजर्व रजनीश सिंह, वनमंडलाधिकारी सुदेश महिवाल, उपवनमंडलाधिकारी सिवनी योगेश पटेल , वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ.अखिलेश मिश्रा, वन परिक्षेत्र अधिकारी रूखड दानसी उइके, उपवनक्षेत्रपाल दसोद लाल कुडेपा, मानसिंह वनवाले सहित पेंच टाईगर रिजर्व व दक्षिण सामान्य वनमंडल की टीम उपस्थित रही।
हिन्दुस्थान संवाद