सिवनीः पेंच पार्क के परिक्षेत्र खवासा बफर में वनक्षेत्रपाल राहुल उपाध्याय ने किया ध्वजारोहण
सिवनी, 15 अगस्त। जिले के पेंच टाईगर रिजर्व अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र खवासा बफर में आजादी के अमृत महोत्सव व स्वतंत्रता की 75 वी वर्षगांठ 15 अगस्त पर वनक्षेत्रपाल राहुल उपाध्याय ने ध्वजारोहण किया।
राहुल उपाध्याय ने इस दौरान केम्पाो में पदस्थ वनकर्मियों को पंेच पार्क से प्राप्त वाटर फिल्टर प्रदाय किये जिससे उन्हें पीने के लिए शुद्ध जल प्राप्त हो सके।
हिन्दुस्थान संवाद