सिवनीः वन विभाग की दबिश, अवैध सागौन चिरान जब्त

sout


सिवनी, 11 नवंबर। जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र सिवनी सामान्य अंतर्गत सिवनी नगर के बस स्टैड के पास वन विभाग की टीम ने एक मकान में दबिश दी जहां पर वन विभाग की टीम ने अवैध सागौन के अपूर्ण फर्नीचर सहित 114 नग चिरान जब्त की है।


दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र सिवनी सामान्य के वन परिक्षेत्र अधिकारी देवेन्द्र सोनी ने मंगलवार की शाम को जानकारी दी कि वरिष्ठ अधिकारियों को मुखबिर की सूचना मिलने पर वन विभाग के दल ने मंगलवार को नगरीय क्षेत्र स्थित बस स्टेंड के पास में मंजूर खान के घर पर दबिश दी जहां पर अवैध सागौन के अपूर्ण फर्नीचर सहित 114 नग चिरान जब्त की है।
वन विभाग की टीम ने मध्यप्रदेश वनोपज व्यापार विनिनियम अधिनियम 1969 के तहत वन अपराध दर्ज कर विभागीय टीम आरोपित की तलाश कर रही है।
इस कार्यवाही में वनक्षेत्रपाल देवेन्द्र सोनी , हरवेन्द्र बघेल ,डीलन सिंह उइके, राकेश जंघेला, गया प्रसाद डहेरिया एव अन्य कर्मचारियों उपस्थित रहे।