Seoni: वन विभाग ने वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण के संबंध में किया ग्रामीणों को जागरूक, बताये हिसंक वन्यप्राणियों से बचने के उपाय
सिवनी, 18 जनवरी। जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र सिवनी सामान्य , रूखड एवं परिक्षेत्र खवासा के अमले द्वारा सतत रूप से वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण के संबंध में बैठके लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है वहीं हिंसंक वन्यप्राणियों से बचने के उपाय भी बताये जा रहे है।
दक्षिण सामान्य वनमंडल अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्रों के विभागीय अमले से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन खवासा परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पिंडरई भुट्टे में वन सुरक्षा समिति की बैठक ली गई इस दौरान उपस्थित वन सुरक्षा समिति के सदस्यों एवं ग्रामवासियों को ंवन एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा ,जंगल से गुज़रते समय सावधानी बरतने, विद्युत करेंट न फैलाने, महुआ फूल संग्रहण के पूर्व वृक्ष के नीचे सफाई करने .,आग न लगाने के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की गई और वन एवं वन्यप्राणियों के संरक्षण के संबंध में जागरूक किया गया। इस दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी धनश्यामदास चतुर्वेदी सहित कृष्णकुमार चौरसिया व विभागीय अमला उपस्थित रहे।
इसी क्रम में सिवनी परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चिखली में वन सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें परिक्षेत्र सहायक गोपालगंज हरवेन्द्र सिंह बघेल द्वारा हिंसक वन्यप्राणी से सुरक्षित रहने के उपाय बताए गए और किसी भी परिस्थिति में फसल सुरक्षा हेतु विद्युत करेंट न लगाने की बात कही । इस दौरान उपस्थित समिति सदस्यों द्वारा बताया गया कि वन्यप्राणी की उपस्थिति लगातार बनी हुई है पर साथ ही शाकाहारी वन्यप्राणियों द्वारा लगातार फसल क्षति पहुंचाई जा रही है। समिति सदस्यों द्वारा बताया गया कि जब तक फसल पक न जाय उसका मुआवजा नही बनता है और जो बनता वह भी बहुत कम जब की एक हैक्टर क्षति हो तब केवल 5 हजार रूपए यह क्षति के हिसाब से कुछ नही है इसे मिलने मे भी सालों लगते हैं। समिति द्वारा एक उपाय बताया गया है कि यदि किसी तरह से शासन के द्वारा सोलर फेंसिंग के लिए अनुदान मिल जाता है तो कुछ राशि किसान भी लगाकर वनसीमा से लगे पूरे कृषि क्षेत्र को सुरक्षित कर लेंगे इससे उनकी फसल तो बचेगी ही वन्यप्राणी भी सुरक्षित रहेंगे। लगभग यही समस्या और उपाय सारसडोल समिति के लोगों द्वारा भी बताए गए।
आगे बताया गया कि वन समिति द्वारा दिये गये प्रस्तावों को परिक्षेत्र सहायक गोपालगंज द्वारा वरिष्ठ अधिकारी तक पहुंचाने का आश्वासन दिया गया।
इस दौरान सिवनी सामान्य परिक्षेत्र के गोपालगंज सर्किल के परिक्षेत्र सहायक हरवेन्द्र सिंह बघेल, वन रक्षक रोहित शर्मा व विभागीय अमला तथा वन समिति के सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान संवाद