Seoni: जिले की सभी मस्जिदों में रमजान में पहले जुमे की नमाज
मस्जिदों में हुई पहले जुमे की नमाज अदा
सिवनी, 08 अप्रैल । जिले में शुक्रवार को माह रमजान की पहले जुमे की नमाज सभी मस्जिदों में अदा की गई। इस दौरान मस्जिदों में माह रमजान से तालुक बयान भी किए गए। बयान में बताया गया कि बुरी चीजें ना देखना आंख का रोजा, बुरे काम ना करना हाथ का रोजा, बुरे कामों की तरफ ना जाना पैर का रोजा है। इसी तरह माह रमजान में एक नेक काम के बदले 70 नेक कामों के बराबर अल्लाह अपने बंदों को शबाव अता करता है।बीते 3 अप्रैल से प्रारंभ हुए माह रमजान का शुक्रवार को छठवा रोजा रखा गया। जुमा के दिन मस्जिदों में जहां माह रमजान के पहले जुमे की नमाज अदा की गई वहीं पहले जुमे के दिन नमाज पढऩे के लिए मस्जिदों में अधिक से अधिक लोग पहुंचे। इस वर्ष माह रमजान का पहला जुमा 8 अप्रैल (छठवां रोजा) दूसरा जुमा 15 अप्रैल (तेरहवां रोजा) तीसरा जुमा 22 अप्रैल (बीसवां रोजा) एवं चौथा जुमा 29 अप्रैल (सत्ताइसवे रोजे) को पड़ेगा।माह रमजान की शुरूआत होते ही मस्जिदों में जहां एक ओर इबादत का दौर जारी हो गया वहीं घरों में भी कुरान की तिलावत के साथ इबादत का दौर जारी है। बीते दो वर्षों से कोरोनाकाल के चलते लोग मस्जिदों में पहुंचकर इबादत नहीं कर पा रहे थे। शासन की गाइड लाइन के अनुसार ही कोरोना काल के दौरान मस्जिदों में नमाजें पढ़ी गई लेकिन इस वर्ष बच्चे, बूढ़े और नौजवान माह रमजान के दौरान पांचों वक्त की नमाजों में पहुंचकर अपने पालनहार की इबादत कर रहे हैं। वहीं नमाजे तरावीह के साथ दीगर इबादत में मशगूल हैं। माह रमजान के पहले जुमे के दिन सभी मस्जिदों में लोगों ने पहुंचकर नमाज अदा की।
हिन्दुस्थान संवाद
