सिवनीः विवाह कार्यक्रम आयोजन करने पर 4 पर एफआईआर दर्ज

सिवनी, 08 मई। जिले के बरघाट विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम साल्हेखुर्द में विवाह का आयोजन करने पर 04 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले के कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ राहुल हरिदास फटिंग के आदेशानुसार कोरोना वायरस संक्रमण से रोकथाम के लिए सम्पूर्ण जिलें में विवाह कार्यक्रमों को प्रतिबंधित किया गया हैं।
विगत दिवस राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा बरघाट विकासखण्ड के ग्राम साल्हेखुद में उक्त आदेश का उल्लंघन कर आयोजित किये गए विवाह कार्यक्रम को रोका गया तथा परिवार के 3 सदस्यों एवं टेंट संचालक सहित कुल 4 व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही की गई हैं।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :