Seoni: बिना अनुमति प्रशिक्षण आयोजित करने को लेकर 04 व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज


सिवनी, 17 अक्टूबर। विधानसभा निर्वाचन के लिए आचार संहिता अवधि में जनपद कुरई के ग्राम जोगीवाडा में बिना अनुमति जल,जंगल,जमीन पर आदिवासी समुदाय का प्रशिक्षण आयोजित करने को लेकर कुल 04 व्यक्तियों को एफआईआर दर्ज की गई है। मंगलवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी क्षितिज सिंघल के निर्देशन में एफएसटी दल द्वारा उक्त कार्यवाही की गई है।कलेक्टर कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार निर्वाचन दल के निरीक्षण के दौरान ग्राम जोगीवाडा में हरदयेश सिह (50)पुत्र जनुराज सिंह निवासी गायत्री नगर रीवा, दिलीप (43) पुत्र श्यामलाल झारिया निवासी करजिया थाना बिछिया जिला मंडला, तुषार (23) पुत्र कन्हैया लाल तेकाम निवासी चूना भट्टी पांडिया छपारा, जगदीश (50) पुत्र मुल्लू पाल निवासी जोगीवाडा द्वारा बिना अनुमति प्रशिक्षण आयोजित करना पाया जाने पर मौके पर उपलब्ध खुर्सियां, प्रोजेक्टर, लेपटॉप, स्पीकर आदि की जब्ती कर संबंधितों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।

follow hindusthan samvad on :