Seoni: मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना” अंतर्गत आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
सिवनी 06 जनवरी । कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग द्वारा कृषि कार्यों के दौरान कृषकों की मृत्यु हो जाने पर ”मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना” अंतर्गत जिले के कुल 6 मृतक कृषकों के निकटतम वारसाना को कुल 24,24,000/- रू. की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डायत द्वारा शुक्रवार 6 जनवरी को योजना अंतर्गत जिले की तहसील लखनादौन ग्राम पूरवा आदेगांव निवासी श्रीमति डिगलो बाई पति स्व. पन्नालाल मेहरा, तह. केवलारी निवासी ग्राम कतोली निवासी यसुन्ता चौहान पति स्व. दुर्गाप्रसाद चौहान, तह. सिवनी ग्राम कान्हीवाड़ा निवासी शेख इकबाल कुरैशी पिता शेख मतीन, तह. बरघाट ग्राम ब्रवाह निवासी धनवन्ती पति स्व. श्री सतीस उईके, तह. बरघाट ग्राम बोरीखुर्द निवासी श्री भगवंता बाई पति स्व. श्री भुवनलाल साहू एवं तह. कुरई ग्राम झालागोदी निवासी श्री गुलाब राहंगडाले पिता रूपलाल राहंगडाले को प्रति हितग्राही को 4,04,000/- रू. के चैक प्रदान किए गए।
ज्ञात हो कि कृषि कार्यों के दौरान कृषक की किसी भी प्रकार की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर योजना अंतर्गत उसके वारसाना को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि एवं 4 हजार रूपये की अन्तयेष्टि राशि प्रदान की जाती है।
follow hindusthan samvad on :