सिवनीः सूदखोरी की आड़ में ठगी करने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार

सिवनी 15 जून। जिले के बंडोल थाना अंतर्गत अवैध रूप से सूदखोरी पर उधारी मे पैसा देकर अधिक ब्याज लगाकर अवैध धन अर्जित करने वाले मारबोडी निवासी पिता व पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी बंडोल दिलीप पंचेश्वर ने बताया कि ग्राम छिदग्वार निवासी कुंजबिहारी उर्फ बब्लू सनोडिया ने पुलिस अधीक्षक सिवनी को लिखित शिकायत पत्र दिया कि ग्राम मारबोडी निवासी अहबरन सिंह ठाकुर से करीब 10 वर्ष पहले डेढ़ लाख रूपये 5 प्रतिशत ब्याज पर लिया था और अभी तक उसके बदले करीब चार गुना रकम लोटाने के बाद भी दोनो पिता पुत्र इसके घर आकर आये दिन ब्याज के पैसे देने के लिये परेशान कर रहे है व धमकी देते है। इसके अलावा गारंटी के तौर पर दो खाली चेक अपने पास रख लिये है। जिससे इसका परिवार काफी भयभीत है।
शिकायत पर थाना प्रभारी बंडोल व्दारा तत्काल कार्यवाही कर आरोपितों के विरूद्ध भादवि की धारा 384 , 3.4 म.प्र. श्रेणियो का संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध कायम कर रघुनंदन सिंह (72) पुत्र कोप सिंह ठाकुर एवं अहबरन सिंह (49)पिता रघुनंदन सिंह ठाकुर निवासी ग्राम मारबोडी का गिरफ्तार किया गया। जिन्हें जमानत पर रिहा किया गया है।

follow hindusthan samvad on :

You may have missed