Seoni: जिले की 16 मदिरा समूह का निष्पादन
सिवनी, 05 मार्च। जिले में वर्ष 2022-23 की देशी एवं विदेशी कम्पोजिट मंदिरा दुकानों का कलेक्ट्रोरेट सभाकक्ष में नवीनीकरण एवं लॉटरी द्वारा निष्पादन की कार्यवाही नवीनीकरण एवं लॉटरी के माध्यम से कुल 16 समूह जिसका आरक्षित मूल्य रु. 1,54,82,85,364 की कम्पोजिट मदिरा दुकानों का निष्पादन कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग की अध्यक्षता में गठित जिला समिति द्वारा शुक्रवार को किया गया।
बताया गया कि वर्ष 2022-23 के लिये आरक्षित वार्षिक मूल्य रूपये 1,90,55,97,986 रूपये के विरुद्ध नवीनीकरण द्वारा निष्पादित मदिरा समूहों का आरक्षित मूल्य रूपये 1,47,04,60,242 ( 15 समूह ) एवं लॉटरी द्वारा निष्पादित 01 मदिरा समूह का आरक्षित मूल्य रुपये 7,78,25,122 है।
इस प्रकार नवीनीकरण एवं लॉटरी के माध्यम से कुल 16 समूह जिसका आरक्षित मूल्य रु. 1,54,82,85,364 की कम्पोजिट मदिरा दुकानों का निष्पादन किया गया । जो कि जिले के कुल आरक्षित वार्षिक मूल्य रूपये 1,90,55,97,986 का 81.25 प्रतिशत है। निष्पादन से शेष 02 समूह जिसका आरक्षित मूल्य रू. 35,73,12,622/- है, का ई-टेण्डर द्वारा निष्पादन किया जावेगा । निष्पादन की कार्यवाही में के. के. डोहर उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता जबलपुर पार्थ जायसवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी, जितेन्द्रसिंह गुर्जर जिला आबकारी अधिकारी सिवनी उपस्थित रहे ।
यह भी उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022-23 में कम्पोजिट मदिरा दुकान होने से देशी मदिरा एवं विदेशी मदिरा एक ही मदिरा दुकान से बेची जा सकेगी।
हिन्दुस्थान संवाद