प्रदेश का हर युवा बनेगा विकसित भारत एम्बेसेडर- वैभव पवार

 

सिवनी, 08 जनवरी। भारत आज नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है और विश्व में पांचवीं अर्थव्यवस्था हम बन गए है। हर क्षेत्र में भारत आगे बढ़ रहा है और विकसित भारत का जो संकल्प प्रधानमंत्री ने लिया है। उसको 2047 तक हम सब युवा पूरा होते हुए देखेंगे तथा प्रदेश का हर युवा विकसित भारत एम्बेसेडर बनेगा। यह बात सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा मध्यप्रदेश द्वारा विकसित भारत एम्बेसडर कॉलेज आउटरीच कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने कही।

सोमवार को भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार की विशेष उपस्थिति में विकसित भारत एम्बेसडर कॉलेज आउटरीच कार्यक्रम के शुभारंभ शासकीय महाविद्यालय बरघाट, डीपी चतुर्वेदी महाविद्यालय सिवनी, सोमवारी चौक एवं स्टेडियम ग्राउंड सिवनी से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने महाविद्यालय एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों में युवाओं को नमो एप डाउनलोड करवाकर उन्हें विकसित भारत एम्बेसडर बनने के लिए प्रेरित किया।

भाजयुमो जिलाध्यक्ष सिवनी युवराज सिंह राहंगडाले ने कहा कि युवाओं के लिए प्रधानमंत्री ने मेरा युवा भारत जैसी योजना लॉन्च की है और युवाओ को मंच देने का काम किया है। इन सब योजनाओं को हम नमो एप के माध्यम से आसानी से जान सकते हैं।
इस कार्यक्रम में बरघाट जनभागीदारी अध्यक्ष देवेंद्र राहंगडाले, सिवनी जनभागीदारी अध्यक्ष बाबा पांडेय, बरघाट मण्डल अध्यक्ष विवेक बिसेन, डीपीसी के संचालक डॉ. केके चतुर्वेदी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मयूर दुबे, मयंक पवमें, जिला महामंत्री तुलेश डहरवाल, जिला उपाध्यक्षगण राजा बघेल, शुभम राजपूत, अंकित ठाकुर, जिला मंत्री अतीत बिसेन, विनायक शर्मा, जिला कार्यालय मंत्री नितेश ठाकुर, नगर मण्डल अध्यक्ष भुनेश कुल्हाड़े, ऋषभ चौरसिया, अंशुल पवार एवं भाजयुमो मण्डल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

follow hindusthan samvad on :