Seoni: जंगली सुअर का मांस खाने के लिए लगाया था करंट , बाघ आ गया चपेट में हुई मौत , एक आरोपित गिरफ्तार

सिवनी, 11 जनवरी। जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र रूखड सामान्य के अरी सर्किल दरासी बीट अंतर्गत आने वाले ग्राम बकरम पाट में बुधवार की दोपहर को गश्ती के दौरान पैरा के ढेर में मृत एक बाघ शव गश्ती दल को मिला था इस मामले में विभागीय अमले ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है जिससे विभागीय अमला पूछताछ कर रहा है।


दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र अधिकारी दानसी उइके ने हिस को बताया कि रूखड परिक्षेत्र के अरी सर्किल दरासी बीट अंतर्गत आने वाले ग्राम बकरमपाट में गश्ती दल को बुधवार की दोपहर को गश्ती के दौरान जंगल से 100 मीटर की दूरी पर एक खेत के समीप खूंटी गडी हुई मिली जिसमें तार लगे हुए थे और पास में ही एक पैरा का ढेर था जिसे गश्ती दल ने पास जाकर देखा और पैरा को हटाया जहां पर एक वयस्क बाघ का शव मिला। जिसकी सूचना गश्ती दल ने वरिष्ठ अधिकारियों को दी।
आगे बताया गया कि सूचना दक्षिण सामान्य वनमंडल एवं पेंच टाईगर रिजर्व की संयुक्त टीम डॉग स्कावड एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घटना स्थल पर पहुंची। जहां पर घटना स्थल से मिले साक्ष्यों को एकत्रित किया और बाघ का पोस्टमार्टम उपरांत शव दाह वरिष्ठ अधिकारियों के मौजूदगी में किया गया।
आगे बताया गया कि डॉग स्कावड की सहायता व घटना स्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर बकरम पाठ निवासी नागेश्वर पुत्र मूलचंद कुमरे को हिरासत में लिया गया। जहां नागेश्वर कुमरे ने पूछताछ में अपराध करना स्वीकार किया और बताया कि उसने व उसके अन्य साथियों ने जंगली सुअर का मांस खाने के लिए जंगल से 100 मीटर की दूरी पर एक खेत में करेंट लगाया था। जिसकी चपेट में बाघ आ गया और उसकी मौत हो गई। जिस पर वन विभाग ने वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 09 एवं अन्य धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच में लेकर अग्रिम कार्यवाहियां कर रहा है।
आगे बताया गया कि वन विभाग ने घटना स्थल से करंट के लिए लगाये गये तार, खूंटी व अन्य सामग्री जब्त की है। तथा गिरफ्तार किये आरोपित ने अन्य नामों का भी खुलासा किया है जिसकी तलाश में विभागीय अमला लगा हुआ है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :

You may have missed