सिवनीः होटल, ढाबों की चैकिग सहित अवैध शराब पर डूंडासिवनी पुलिस की कार्यवाही

ab30

सिवनी, 30 अगस्त। डूंडासिवनी पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले होटल , ढाबों पर की चैकिग करते हुए शनिवार को अवैध रूप से शराब पिलाने वालों पर कार्यवाही की है। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत 10 व्यक्तियों पर कार्यवाही की है।

डूंडासिवनी थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ने शनिवार को बताया कि शनिवार को थाना डूंडासिवनी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले होटल ढाबों की चैंकिग की गई , इस दौरान अवैध शराब पिलाने वालों पर कार्यवाही भी की गई। इसी क्रम में ग्राम आमाझिरिया एवं भुरकलखापा की तरफ नाला के पास अवैध शराब पर रेड कार्यवाही करते हुए लगभग 10 व्यक्तियों पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।