सिवनीः आगामी त्यौहारो को लेकर जिला शांति समिति की बैठक संपन्न

सिवनी, 26 सितम्बर। पुलिस कंट्रोल रूम सिवनी में मंगलवार को आगामी त्यौहारों को लेकर जिला शांति समिति की बैठक संपन्न हुई है।
आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर क्षितिज सिंघल एवं पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ,सर्वधर्म समाज एवं शहर के गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में आगामी त्यौहार को लेकर जिला शांति समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमे 28 एवं 29 सितम्बर को गणेश विसर्जन एवं मुस्लिम समुदाय के द्वारा ईद मिलादुन्नबी पर शहर में पैदल जुलूस निकाले जाने पर लोगो ने अपने -अपने विचार सुझाये लोगो ने आपसी भाईचारे से एक दूसरे के त्यौहार मिलकर मनाने की बात कही कानून व्यवस्था की स्थिति किसी भी हाल मे निर्मित ना हो सके इसके लिये आवश्यक निर्देश दिये गये ।


बताया गया कि 28 सितम्बर की सुबह 9.00 बजे से दोपहर 2 बजे के मध्य ईद मिलादुन्नबी पर शहर में पैदल जुलूस ईदगाह मस्जिद से निकाला जाकर उर्दू स्कूल ग्राउंड मे समाप्त होगा इसके पश्चात दोपहर 02 बजे के बाद गणेश विसर्जन करने हिदू समुदाय से शांति समिति के माध्यम से लोगो से अपील की गई है। साथ ही जैन समुदाय के पर्युषण पर्व के समापन पर जैन समाज द्वारा 29 सितम्बर को निकाले जाने वाली शोभा यात्रा के संबंध में चर्चा की गई । इस दौरान सिवनी एसडीएम ,मुख्य नगर पालिका अधिकारी, सिवनी नगर पालिका अध्यक्ष, विद्युत विभाग के अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय, थाना प्रभारी कोतवाली, मुस्लिम सीरत समिति के कार्यकर्ता एवं विभिन्न अखाडो एवं धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजको की उपस्थिति रही ।

follow hindusthan samvad on :