Seoni: लाड़ली लक्ष्‍मी योजना 2.0 अंतर्गत जिलास्तरीय कार्यक्रम सम्पन्न

सिवनी 02 नवम्बर । लाड़ली लक्ष्‍मी योजना 2.0 के अंतर्गत लाड़ली बालिकाओं को प्रोत्‍साहन राशि के वितरण का कार्यक्रम बुधवार 02.11.2022 को रवीन्‍द्र भवन, भोपाल में मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्‍य आतिथ्‍य में आयेजित किया गया। इसी कड़ी में स्‍थानीय स्‍मृति लॉन सिवनी में लाड़ली लक्ष्‍मी उत्‍सव का जिला स्‍तरीय कार्यक्रम का आयो‍जन सांसद डॉ ढालसिंह बिसेन के मुख्य आतिथ्‍य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में विधायक सिवनी श्री दिनेश राय, पूर्व सांसद श्रीमति नीता पटेरिया, श्री आलोक दुबे सहित जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अभिजीत पचौरी, सहायक संचालक श्री राजेश लिल्‍हारे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्‍मी बालिकाओं और उनके अभिभावकों, विभागीय परियोजना अधिकारी, सुपरवाईजर, अन्‍य अधिकारी  कर्मचारी  सहित लगभग 1000 प्रतिभागी उपस्थित रहे ।

मुख्‍य अतिथि डॉ ढालसिंह बिसेन ने अपने उद्बोधन में प्रदेश सरकार की महत्‍वपूर्ण योजना लाड़ली लक्ष्‍मी योजना 2.0 के बारे में विस्‍तार से अवगत कराया गया एवं महिला सशक्तिकरण के विषय में सरकार की मंशा के बारे में विस्‍तार से बतलाया।

कार्यक्रम के विशेष अतिथि विधायक श्री दिनेश राय ने बालिका शिक्षा को महत्‍वपूर्ण बताते हुये शासन की लाड़ली लक्ष्‍मी योजना 2.0 के उद्देश्‍य से लाड़ली बालिकाओं और उनके अभिभावकों को अवगत कराया। श्री राय द्वारा बालिकाओं के जन्‍म से लेकर समाज में महिलाओं के योगदान के विषय में तथ्‍य रखे एवं बालिका – महिला सशक्तिकरण के लिए प्रेरित किया गया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री पचौरी ने शासन की योजना लाड़ली लक्ष्‍मी योजना 2.0 के बारे में विस्‍तार से बतलाया गया कि आज का कार्यक्रम योजना के प्रावधानों के अनुसार बालिकाओं के उच्‍च शिक्षा को प्रोत्‍साहित करने के उद्देश्‍य से उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त करने वाली बालिकाओं को पाठ्यक्रम में प्रवेश के प्रारम्‍भ में 12500 रूपये तथा पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष में 12500 रूपये इस प्रकार कुल 25000 रूपये की प्रोत्‍साहन राशि प्रदाय किये जाने के लिए आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि भोपाल में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में सिवनी जिले की 20 बालिकायें अपने अभिभावक सहित सम्मिलित हुई है। वित्‍तीय वर्ष 2022-23 में सिवनी जिले में 31 लाड़ली बालिकाओं को प्रोत्‍साहन राशि ई भुगतान के माध्‍यम से प्रदाय की जा रही है।

      मुख्‍यमंत्री श्री चौहान के मुख्‍य आतिथ्‍य में भोपाल में आयोजित मध्‍यप्रदेश स्‍थापना दिवस के उपलक्ष्‍य में आयोजित लाड़ली लक्ष्मी उत्‍सव के राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला स्‍तर पर किया गया। साथ ही लाड़ली लक्ष्‍मी योजना के अंतर्गत पंजीकृत जिले की 97193 बालिकाओं को उक्‍त राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम से जोड़ने के लिए जिले की 05 नगरीय निकाय, समस्‍त 635 ग्राम पंचायत, 2134 आंगनवाड़ी केन्‍द्रों में सीधा प्रसारण किया गया।               

follow hindusthan samvad on :