Seoni: जिलास्तरीय रोजगार मेला 18 अगस्त को
सिवनी, 11 अगस्त। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशानुसार जिला रोजगार कार्यालय सिवनी के तत्वाधान एवं ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से 18 अगस्त 2021 को स्थानीय मानस भवन सिवनी नगर पालिका में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे देश एवं प्रदेश की विभिन्न निजी क्षेत्र की कंपनी द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे। नियोजको द्वारा ट्रेनी, मशीन ऑपरेटर, सुरक्षा गार्ड, सुपरवाइजर, बीमा एजेंट, सेल्स एक्सिकेटि कॉल सेन्टर ऑपरेटर आदि पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी।
आयु सीमा 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच के इच्छुक आवेदक जो कक्षा 5 वी, 8 वी, 12वी एवं स्नातक उत्तीर्ण अपने समस्त प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, परिचय, पत्र, अंकसूची, दो पासपोर्ट साइज की फोटो लेकर उक्त मेले में उपस्थित हो सकते हैं। इस हेतु मार्ग व्यय देय नहीं होंगा।
हिन्दुस्थान संवाद