सिवनीः जिला बदर बदमाश अवैध हथियार के साथ पकडाया

सिवनी, 18 अक्टूबर। जिले के लखनादौन पुलिस ने वार्ड नंबर 03 सुभाष वार्ड लखनादौन निवासी जिलाा बदर राजा खान को सिल्वर रंग की हस्त निर्मित देशी पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है जिसे बुधवार तहसील न्यायालय के समक्ष पेश करने के उपरांत जेल भेज दिया गया है।

लखनादौन थाना प्रभारी निरीक्षक के.पी.धुर्वे ने हिस को बताया कि मंगलवार को मुखबिर सूचना से प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति रानी दुर्गावती चौक के पास अवैध हथियार लिए हुए है जिस पर पुलिस त्वारित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर राजा खान को पकड़ा जिसके कब्जे से सिल्वर रंग की हस्त निर्मित देशी पिस्टल व कारतूस बरामद की गई। जिस पर पुलिस ने आरोपित के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध व आरोपित जिला बदर होने के पश्चात भी अवैध हथियार लिए हुए थाना क्षेत्र में घुमते पाये जाने पर पृथक से जिला बदर उल्लंघन का करने पर धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990, 188 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफतार किया गया।


थाना प्रभारी ने बताया कि जिला दण्डाधिकारी सिवनी द्वारा बदमाश राजा उर्फ इमरान (25) पुत्र वहिद खान निवासी वार्ड नम्बर 03 सुभाष वार्ड लखनादौन को एक वर्ष के लिए जिला सिवनी से लगे सीमावर्ती जिलों से बाहर करने के जिला बदर के आदेश पारित किया गया था। आदेश के पालन में थाना लखनादौन पुलिस द्वारा दिनांक 24/09/2023 को बदमाश को जिले के बाहर जिला कटनी छोड़ा गया था।

follow hindusthan samvad on :