Seoni: जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को हटाने की मांग को लेकर धर्म रक्षा सेना ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
सिवनी, 21 फरवरी। जिले के केवलारी विधानसभा क्षेत्र में इस समय किसान परेशान है। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों पर नाराज नजर आ रहे। जिसके चलते सोमवार को किसानों ने अनुविभागीय अधिकारी केवलारी अमित सिंह को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है।
धर्म रक्षा सेना ने सोमवार को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि भीमगढ़ दाएं तट नहर से जुड़े केवलारी विधानसभा क्षेत्र के किसान जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का लगातार दंश भोग रहे हैं। विगत दिवस केवलारी टेल क्षेत्र के हजारों किसानों द्वारा सिंचाई के लिए पानी ना मिलने पर आवेदन- निवेदन का कोई असर नहीं होने पर सड़कों पर उतर कर आंदोलन किया गया था। लेकिन लापरवाह और गैर जिम्मेदार अधिकारियों पर इसका कोई असर नहीं हुआ।
अधिकारियों द्वारा किसानों के बीच जाकर मौखिक और लिखित आश्वासन दिया गया लेकिन किसान पानी से वंचित रहे। किसानों के साथ छल किया गया। इसके बाद बीते दिन 20 फरवरी की सुबह भीमगढ़ दाईं तट नहर उप संभाग क्रमांक 3 कान्हीवाडा अंतर्गत मोहगांव (छुई) के पास मुख्य नहर फूटने से सैकड़ों एकड़ भूमि पर लगी गेहूं की फसल बर्बाद हो गई तो वही नहर बंद होने के कारण मरम्मत कार्य होने तक अति महत्वपूर्ण समय पर किसान पानी से वंचित हो गए जिससे फसलें सूखने की कगार में है। इन सभी घटनाक्रमों से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें है तथा दूसरी ओर लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश का माहौल है।
ज्ञापन में धर्म रक्षा सेना ने अधीक्षण यंत्री अनिल सिंह, कार्यपालन यंत्री प्रवीण महाजन और प्रभारी कार्यपालन यंत्री और चार डिवीजन के प्रभारी एसडीओ रामशरण शर्मा, उपयंत्री आरके सतनामी को तत्काल निलंबन कर इनके खिलाफ उक्त सभी घटनाक्रमों की न्यायिक जांच करवा दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है।
हिन्दुस्थान संवाद