सिवनीः आसमानी बिजली गिरने से युवक की मौत
सिवनी,08 मई। जिले के केवलारी विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम हरवंशपुरी में आसमानी बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
राजस्व विभाग से मिली जानकारी के अनुसार केवलारी से सिवनी रोड में समीपस्थ ग्राम हरवंशपुरी निवासी हिमांशु (18) श्याम यादव शनिवार की दोपहर को गाय को बांध रहा था इस दौरान तेज हवा और गर्जना के साथ आसमानी बिजली उसके ऊपर गिर गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बताया गया कि हिमांशु को घर के सामने पड़ा देख उसके पिता श्याम यादव व पड़ोसियों द्वारा तत्काल केवलारी सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने हिमांशु को मृत घोषित कर दिया । पुलिस थाना केवलारी द्वारा मर्गकायम कर विवेचना में लिया गया तत्पश्चात शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।
हिन्दुस्थान संवाद