सिवनीः भारतीय स्टेट बैंक द्वारा किया गया सायबर सतर्कता रथ का शुभारंभ

सिवनी, 07 अक्टूबर। भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा सिवनी में मंगलवार को सायबर सुरक्षा जागरूकता के तहत सायबर सतर्कता रथ का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में सीएसपी पूजा पांडे ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रथ आगामी दो दिवस तक सिवनी शहर के प्रमुख स्थलों कृ शुक्रवारी चौक, गणेश चौक, छिंदवाड़ा चौक, लूघरवाड़ा तथा बरघाट नाका आदि स्थानों पर भ्रमण करेगा। रथ का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को सायबर अपराधों से बचाव एवं सुरक्षा के उपायों की जानकारी प्रदान करना है।
कार्यक्रम में सीएसपी पूजा पांडे ने बैंक द्वारा किए जा रहे जनजागरूकता प्रयासों की सराहना की। मुख्य प्रबंधक शशिकांत कलसुले ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर लीड बैंक प्रबंधक प्रवीण कुमार दिसोरिया, प्रबंधक सुरेश कुमार, शांतनु कुमार, सुश्री चेताली एवं सुश्री चित्रा सहित बैंक का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।