Seoni: वन्यप्राणियों के शिकार के लिए लगाया करेंट, एक आरोपित पहुंचा जेल , तीन फरार

सिवनी, 05 दिसबंर। जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र खवासा वनक्षेत्र में विद्युत करेंट फैलाकर वन्य प्राणियों का शिकार करने का प्रयास करने वाले एक आरोपी को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर जेल पहुँचा दिया है। वही इस मामले ने फरार तीन आरोपितों की तलाश वन विभाग की टीम कर रही है। जिसका खुलासा सोमवार की शाम को वन विभाग ने किया है।

दक्षिण सामान्य वन मंडल के परिक्षेत्र खवासा के परिक्षेत्र अधिकारी घनश्याम दास चतुर्वेदी ने सोमवार की शाम को बताया कि शनिवार-रविवार की देर रात्रि परिक्षेत्र अंतर्गत वनक्षेत्र में ग्राम रमपुरी निवासी गोपी डहरवाल सहित अन्य तीन लोगों द्वारा विद्युत करेंट फैलाकर वन्य प्राणियों का शिकार करने का प्रयास किया गया जिसे वन स्टाफ द्वारा किसी दुर्घटना होने के पूर्व ही गोपी डहरवाल को पकड़ लिया गया। इस दौरान वन कर्मियों को आते देख अन्य तीन आरोपित फरार हो गए जिनकी तलाश जारी है।

बताया गया कि आरोपितों के विरुद्ध वन प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत वन अपराध दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित को रविार को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहाँ से न्यायालय के आदेश उपरांत गिरफ्तार आरोपित को जेल भेज दिया गया।

इस कार्यवाही के दौरान खवासा परिक्षेत्र अधिकारी घनश्याम दास चतुर्वेदी, एसपी उपाध्याय, प्रवीण यादव , आरके गुरुम, के.के. चौरसिया , आशीष मेश्राम उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :