Seoni: केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का विवादित बयान

‘सरपंच-सचिव की शिकायत आई तो कौए की तरह टांग देंगे’
‘मेरे पास शिकायत आई तो बदमाशी अब नहीं चलेगी’
सिवनी, 31 जुलाई। केंद्रीय इस्पात और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह ने कहा कि अगर गांव के लोगों ने सरपंच या सचिव की उनसे शिकायत की तो उनको कौए जैसा भी टांगना पड़े तो ऐसा करेंगे, कुलस्ते ने आगे कहा कि मुझे कई बार गांव के लोग सरपंच और सचिव की शिकायत करते हैं लेकिन इनकी बदमाशी अब नहीं चलेगी। फग्गन सिंह कुलस्ते सिवनी के घंसौर में बीजेपी मंडल कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए आए थे।

‘यहाँ जो लोग शिकायत करते हैं, कई बार मेरे अनुभव में आया है,

लेकिन मैं अब ये कहना चाहता हूँ, ऐसा कुछ मेरे पास आया तो बदमाशी अब नहीं चलेगी, इसके लिए एक दो लोगों को कौआ जैसा टांगना भी पड़े, चाहे वो सरपंच हो या सचिव हो, उनके बारे में हम चिंता करेंगे, मैं कोई धमका नहीं रहा हूँ पर मुझे लगता है गांव के लोग इतनी शिकायत करते हैं तो शिकायत का समाधान क्या है’

हिन्दुस्थान संवाद