सिवनीः मारूति नंदन की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा एवं श्री मारूति महायज्ञ का भव्य आयोजन 19 से 23 जनवरी तक
सिवनी, 16 जनवरी। नगर के भैरोगंज स्थित लगभग 100 वर्षो से अधिक पुराने श्री हनुमान मढिया का जीर्णोद्धार हनुमान मंदिर के रूप में बीते तीन वर्षो से किया जा रहा था जिसका कार्य पूर्ण हो चुका है। यह हनुमान मंदिर परम्परागत नागर शैली में निर्मित किया गया है। जिसमें आगामी 19 से 23 जनवरी तक श्री हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं श्री मारूति महायज्ञ किया जायेगा।
श्री हनुमान व्यायामशाला समिति भैरोगंज के अध्यक्ष पूनाराम कुल्हाडे ने बताया कि 22 जनवरी को मारूति नंदन श्री हनुमान जी के प्रभु श्री राम का अयोध्या में भव्य, दिव्य और अलौकिक मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा। इस पुण्य और सौभाग्यशाली अवसर को चिरस्मरणीय एवं जीवन की सबसे बड़ी मनोकामना पूर्ण होने के रूप में संजोने के लिए भी मंदिर समिति के सदस्य पूरे मनोयोग, उत्साह और उमंग के साथ आतुर हैं। इस हेतु आयोजन समिति द्वारा व्यापक तैयारियां प्रारंभ हो गई है 18 जनवरी से ही समूचा मंदिर प्रांगण विद्युत साज साज से अलंकृत हो जाएगा।
आयेाजन समिति श्री हनुमान मंदिर जीर्णोद्धार समिति एवं श्री हनुमान व्यायामशाला समिति भैरोगंज ने सभी धर्मप्रेमियों से इस पावन बेला पर पुण्य लाभ अर्जित कर इस आनंदमय समय को पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील की है।