सिवनीः कांग्रेसी नपा अध्यक्ष सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रहे है भाजपा के पार्षद ने मुख्यमंत्री से की शिकायत
सिवनी, 26 जून। सिवनी नगर पालिका परिषद के अधिकारी और कर्मचारी नपा अध्यक्ष के दबाव में आकर शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार और शासन की मंशा के अनुरूप कार्य नहीं कर रही है । कांग्रेसी दबाव के कारण नगरीय क्षेत्र में नागरिको योजनाओं का लाभ देने में भेदभाव और भाजपाई पार्षदों वाले क्षेत्र में आमजनता को मूलभूत सुविधाएँ भी देने से परहेज किया जा रहा है और शासन की योजनाओं में कांग्रेसी नेताओं को महिमामंडित किया जा रहा है तथा कांग्रेसी अध्यक्ष सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रहे है।
इस आशय का शिकायती पत्र सोमवार को सिवनी नगर पालिका में विवेकानंद वार्ड से पार्षद राजेश राजू यादव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है ।
पार्षद यादव ने पत्र में उल्लेख किया है कि शासन से प्राप्त निर्देशानुसार लाडली बहना योजना के शुभारंभ कार्यक्रम पर दिनांक १० जून २०२३ को नगर के प्रत्येक वार्ड में चौक-चौराहो पर एल.ई.डी., चौपाल व पंडाल इत्यादि के माध्यम से योजना का शुभारंभ किया जाना था, परंतु नगर पालिका परिषद सिवनी के द्वारा शासन के निर्देश का पालन ना करते हुए वार्डाे में उचित व्यवस्था नही की गई, जो व्यवस्था की गई थी वह भी अत्यंत ही खराब थी, जिससे हितग्रहियों में शासन की छवि धूमिल हो रही है। साथ ही विदित हो कि नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष कांग्रेसी होने के कारण नपा के कर्मचारी व अधिकारी भी कांग्रेसी अध्यक्ष की मंशा अनुसार कार्य कर रहे है, जिससे शासन की छवि धूमिल हो रही है, जिससे आगामी चुनावो में सरकार को नुकसान हो सकता है।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि शासन की जनकल्याणकारी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत नगर सिवनी में 22 जून 23 को आयोजन किया गया था, उक्त आयोजन में नगर पालिका द्वारा जानबूझकर अव्यवस्था निर्मित कर सरकार को बदनाम करने का प्रयास किया गया , थोडी सी हवा में ही टेंट उड़ गया, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में शामिल हुये दम्पतियों एवं रिश्तेदारों को दोपहर 2 बजे तक ना अल्पाहार दिया गया और न ही भोजन दिया गया उक्त अव्यवस्था नपा प्रशासन द्वारा जानबूझकर कांग्रेसी अध्यक्ष की मंशानुसार की गई, जिससे हितग्राही परेशान हो।
पार्षद ने लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा उक्त कार्यक्रमों में फर्जी बिल लगाकर अनावश्यक राशि का भुगतान किया जा रहा है, जो गंभीर भ्रष्टाचार को उजागर करता है
पत्र के माध्यम से पार्षद ने नपा प्रशासन द्वारा की जा रही गड़बडियों की जाँच करा कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने की मांग की है ।