Seoni: कमिश्नर जबलपुर ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण, संभावित थर्डबेव की तैयारियों की समीक्षा की

सिवनी 22 जुलाई। जिले के प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय का गुरूवार को कमिश्नर जबलपुर संभाग बी. चंद्रशेखर ने निरीक्षण कर कोविड-19 की संभावित थर्डबेव की तैयारी की समीक्षा की।
कमिश्नर बी. चंद्रशेखर ने कोविड-19 की संभावित थर्डबेव के लिए की गई तैयारियों के संबंध में जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर सिवनी डॉ राहुल हरिदास फटिंग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पार्थ जैसवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश श्रीवास्तव, सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार नावकर सहित विभिन्न अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :