सिवनीः कालेज की छात्रा ने की मकान मालकिन की हत्या

कोतवाली पुलिस ने 48 घंटों में किया अंधे हत्याकांड का खुलासा
सिवनी, 05 जून। जिले के कोतवाली पुलिस ने बीते दिन भैरोगंज महाराज बाग मे एक वृद्ध महिला की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस ने मृत वृद्ध महिला के यहां किराये से रहने वाली कालेज की 22 वर्षीय छात्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिसका खुलासा पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने सोमवार की दोपहर को पुलिस कंट्रोम रूम में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान किया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 02 जून को कोतवाली थाना में सूचना मिली थी कि महाराज बाग शिवमंदिर के पास भैरोगंज निवासी एक महिला की लाश उसके मकान में खून से लत-पथ पडी है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां पाया गया कि मधु पत्नी रमेश तिवारी किसी व्यक्ति द्वारा गला रेत कर हत्या कर दी गई है। जिस पर पुलिस ने भादवि की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया।

आगे बताया गया कि पुलिस टीम द्वारा विवेचना में साक्ष्यों के संकलन हेतु फिंगर प्रिंट, डॉग स्काट, फरिसिंक टीम, एवं सायबर सेल से तकनीकी सहायता ली गई इसके अतिरिक्त घटना स्थल के आस-पास इलाके की सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। विवचेना के दौरान प्राप्त भौतिक एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर संदेही महिला रुपाली(22) पुत्री सुरेश बघेल निवासी जैतपुर को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई। जहां आरोपिता ने बताया कि वह जनवरी 2023 से मृतिका के मकान में किराये से निवास कर रही थी। पिछले कुछ दिनों से मकान मालकिन (मृतिका) के साथ किराये एवं बिजली बिल के लेन-देन को लेकर कुछ विवाद चल रहा था इसी बात को लेकर 02 जून 23 को जब वह अपनी कोचिंग से वापस कमरे लौटी तब मकान मालकिन द्वारा पुनः किराये को लेकर उसके साथ कहा सुनी होने लगी इस दौरान मकान मालकिन ने उसकेे चरित्र को लेकर गलत बात उसके माता पिता को बताने की धमकी दी जिस पर दोनों के बीच हाथापाई हुई। हाथपाई के दौरान आवेश में आकर उसने किचन में रखे तवे से मकान मालकिन के सिर पर प्रहार किया गया जिससे सिर से खून बहने लगा एवं प्रतिघात में मकान मालकिन द्वारा भी चाकू से आरोपिया पर हमले की कोशिश की गई जिससे उसकेे हाथों में हल्की खरोंच आई।

आगे बताया गया कि आरोपिता द्वारा किचन में रखे जग एवं अन्य बर्तन द्वारा भी मृतिका के सिर पर प्रहार किया गया जिससे मृतिका घायल होकर फर्श पर गिर गई एवं आरोपिता द्वारा चाकू से मृतिका का गला रेत कर हत्या कर दी गई। इसके बाद आरोपिता ने पास ही पड़े तौलिये से अपने शरीर पर लगे खून को साफ कर वापस आकर अपने बाथरूम में स्नान किया गया एवं घटना के दौरान पहने हुए कपड़े को धुल दिया गया एवं तैयार होकर कमरे के सामने वाली सीढ़ी से नीचे आकर खड़ी हो गई। आरोपिता के शरीर पर पाये गये चोट के निशान की एमएलसी कराने पर विशेषज्ञों द्वारा चाकू के प्रहार से कारित चोंट होना लेख किया गया। जिस पर पुलिस ने रुपाली (22) पुत्री सुरेश बघेल निवासी जैतपुरकला थाना लखनावाड़ा सिवनी को गिरफ्तार कर सोमवार को जिला न्यायालय सिवनी के समक्ष पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपिता के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू, तवा, खून से सने कपड़े एवं टेबल क्लाथ जब्त किये है।

follow hindusthan samvad on :