सिवनीः केवलारी प्रवास के दौरान कलेक्टर शीतला पटले ने विभिन्न संस्थानों का किया निरीक्षण

dm0111

केवलारी में प्रशासनिक सक्रियता चरम पर, कलेक्टर शीतला पटले ने विभिन्न संस्थानों का किया निरीक्षण

सिवनी, 03 जनवरी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने शुक्रवार को केवलारी विकासखंड के प्रवास के दौरान जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) केवलारी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शैक्षणिक व्यवस्थाओं, प्रशिक्षण कक्षों, उपलब्ध संसाधनों एवं स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लिया तथा प्रशिक्षकों से संवाद कर प्रशिक्षण की गुणवत्ता, पाठ्यक्रम संचालन एवं भविष्य की कार्ययोजनाओं पर चर्चा की। कलेक्टर ने प्रशिक्षण की गुणवत्ता को सर्वोच्च स्तर पर बनाए रखने के निर्देश दिए।

कलेक्टर कार्यालय से शनिवार 03 जनवरी 2026 को मिली जानकारी अनुसार कलेक्टर श्रीमती पटले ने केवलारी नगरीय क्षेत्र के पनवास वार्ड में नगर परिषद द्वारा निर्माणाधीन डंपिंग यार्ड का निरीक्षण कर कार्य प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्माण कार्य को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने, गुणवत्ता मानकों का पालन सुनिश्चित करने तथा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने केवलारी के बगलई वार्ड स्थित कामधेनु गौशाला का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौवंश की देखरेख, चारा-पानी, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी ली और गौशाला संचालन को और अधिक सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए।

कलेक्टर शीतला पटले ने केवलारी विकासखंड के ग्राम झोला एवं खामी में आजीविका मिशन अंतर्गत गठित महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं से संवाद किया। उन्होंने महिलाओं की गतिविधियों की जानकारी लेते हुए उनके प्रयासों की सराहना की तथा सामूहिक प्रयास से उत्पादन बढ़ाने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को महिला समूहों को आवश्यक मार्गदर्शन एवं उनके उत्पादों के विपणन में सहयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसी क्रम में कलेक्टर ने सरेखाकला, जेवनारा एवं पंड्या छपारा स्थित धान उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपार्जित धान की व्यवस्थित स्टैकिंग नहीं होने एवं परिवहन की धीमी गति पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की तथा संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था में तत्काल सुधार लाने और किसानों की सुविधा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि उपार्जन एवं परिवहन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम महेश अग्रवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

You may have missed