सिवनीः स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर सुश्री जैन करेंगी ध्वजारोहण, होंगी मुख्य अतिथि

colleter

सिवनी, 13 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के मुख्य जिला स्तरीय समारोह का आयोजन 15 अगस्त को स्थानीय फुटबॉल स्टेडियम में किया जाएगा। कार्यक्रम में कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर प्रातः 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी तथा स्वतंत्रता दिवस की बधाई संदेश का वाचन करेंगी।
ध्वजारोहण के उपरांत पुलिस, एनसीसी, स्काउट-गाइड एवं छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य परेड का आयोजन होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्वतंत्रता संग्राम, देशभक्ति एवं प्रदेश की संस्कृति पर आधारित प्रस्तुतियां दी जाएंगी। समारोह में जिले के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षक, छात्र, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहेंगे।