Seoni: कलेक्टर ने हितग्राहियों से मिलकर योजनाओं की मैदानी क्रियांवयन की जानी स्थिति, किया उत्साहवर्धन
सिवनी, 12 अगस्त। जिले के कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने गुरुवार को घंसौर ,धनौरा विकासखंड अंतर्गत एकलव्य विद्यालय, महिला स्वसहायता समूह द्वारा स्थापित की जा रही दाल मिलिंग यूनिट, ग्राम मेहता में सब्जी उत्पादन कार्य का निरीक्षण कर युवा कृषक का किया उत्साहवर्धन किया और हितग्राहियों से मिलकर योजनाओं की मैदानी क्रियांवयन की स्थिति जानी है।
अधिकृत जानकारी अनुसार गुरूवार को कलेक्टर घंसौर प्रवास के दौरान एकलव्य आदर्श विद्यालय पहुंचे जहां उन्होनें कोविडकाल के कारण विद्यालय में संचालित ऑनलाईन क्लासेस का अवलोकन कर ऑनलाईन जुड़े छात्र-छात्राओं से चर्चा कर अध्यापन गतिविधियों के संबंध में जानकारी लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और विद्यालय के प्राचार्य को निर्देशित किया की शासन के आगामी आदेश तक पाठ्यक्रमानुसार ऑनलाईन क्लासेस लगातार जारी रहे तथा समय-समय पर छात्र-छात्राओं से चर्चा कर विषयवार समस्याओं को दूर किया जाए।
इसी क्रम में ग्राम छीतापार पहुंचकर गणेश स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा प्रारंभ किये जा रहे दाल मिलिंग यूनिट का निरीक्षण किया। आजीविका मिशन विभाग अंतर्गत संचालित समूह की 14 महिला उद्यमियों द्वारा प्रस्तावित दाल मिलिंग की कार्य योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त कर दाल बनाने हेतु खड़ा दाने की प्राप्ति, प्रोसेसिंग एवं विक्रय को लेकर चर्चा की और आजीविका मिशन के अधिकारियों को समूह को अपेक्षित सहयोग प्रदान करते हुए कच्चे माल की उपलब्धता एवं समूह के उत्पाद की ब्रांडिंग एवं विक्रय के लिए जरूरी प्रयास करने के निर्देश दिये। इस दौरान समूह की महिलाओं के आग्रह पर कलेक्टर डॉ फटिंग ने उनके धान मिलिंग प्लांट की पूजा-अर्चन भी की।
सब्जी उत्पादन कार्य कर रहे युवा कृषक का किया उत्साहवर्धन
इसी क्रम में ग्राम मेहता पहुँचकर कलेक्टर ने ग्राम के युवा कृषक अमित ठाकुर द्वारा उद्यानिकी विभाग के सहयोग से 18 एकड़ में किये जा रहे सब्जी उत्पादन कार्याे का निरीक्षण किया।
इस दौरान कृषक ठाकुर ने बताया कि वह वर्तमान में 7 एकड़ में भटे की फसल लगी है जिसे आसपास की मण्डियों के साथ ही मण्डला जिले में विक्रय हेतु भेजा जा रहा है। और 11 एकड़ क्षेत्र में मिर्च के पौधे भी लगाए जा रहे हैं जिससे उन्हें अच्छी आय प्राप्त होने की अपेक्षा है।
जिस पर कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को अमित सहित क्षेत्र के अन्य कृषकों को पारंपरिक खेती के साथ ही उद्यानिकी फसलों की ओर आने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश देते हुए ऐसे कृषकों को उन्नत कृषि तकनीकि, उन्नत बीजों के संबंध में जानकारी व प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
हितग्राहियों से मिलकर जानी योजनाओं की मैदानी क्रियांवयन की स्थिति
बताया गया कि कलेक्टर ने धनौरा विकासखण्ड के निरीक्षण के दौरान ग्राम कुमानभटा आत्मा परियोजना अंतर्गत कृषक चेतराम द्वारा एक एकड़ क्षेत्रफल में किए जा रहे मत्स्य पालन कार्य का अवलोकन किया।
इस दौरान मत्स्य पालक चेतराम ने बताया कि उनके द्वारा विभाग से 1 लाख रूपये की सहायता राशि से अपने एक एकड़ के तालाब में कतला तथा कामनकार्फ के 7500 मत्स्य बीज डाले हैं साथ ही जाल व अन्य जरूरी सामग्री क्रय की है। उन्होंने बताया कि 6 से 8 माह की अवधि में उन्हें मत्स्य विक्रय कर अच्छी आय प्राप्त होने की अपेक्षा है।
इसी तरह कलेक्टर फटिंग ने नाई पिपरिया में पशुपालन विभाग के केसीसी वितरण के हितग्राहियों से भेंट कर उनके द्वारा केसीसी के उपयोग के संबंध में चर्चा की गई। जिसमें हितग्राहियों द्वारा प्रमुख रूप से अपने कृषि यंत्रों के उन्नयन के लिए उक्त राशि के उपयोग की जानकारी दी गई। कलेक्टर डॉ फटिंग ने अधिकारियों को पात्र जरूरतमंद हितग्राहियों को अधिक से अधिक केसीसी वितरित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने विभाग द्वारा भैंस नस्ल उन्नयन की गतिविधि तथा ग्रामीणों की आय में वृध्दि के लिए कड़कनाथ चूजों के वितरण गतिविधियों का भी अवलोकन किया गया।
हिन्दुस्थान संवाद