Seoni: जिलें में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के क्रियान्वयन स्थिति की कलेक्टर डॉ फटिंग ने की समीक्षा

सिवनी, 06 अक्टूबर। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने गुरुवार 6 अक्टूबर को मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की जिलें में क्रियान्वयन की स्थिति तथा चिन्हांकित योजनाओं में ग्रामवार और वार्डवार शिविरों के माध्यम से प्राप्त आवेदनों, पोर्टल में दर्ज निराकारण की स्थिति की समीक्षा कर अधिकारियों को लंबित आवेदनों का त्वरित निराकरण के निर्देश दिये गए।

  बैठक में कलेक्टर डॉ फटिंग ने विभागवार एवं योजनावार विभागीय अधिकारियों से पृथक- पृथक विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अभियान में शामिल पशुपालकों तथा कृषकों के किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पात्रता पर्ची वितरण, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि  सहित अभियान में शामिल योजनाओं के शिविरवार प्राप्त आवेदनों पर निराकरण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। बैठक में मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री पार्थ जैसवाल सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।  

  इसके उपरांत डॉ फटिंग द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खंडस्तरीय अधिकारियों से भी चर्चा की। उन्होंने खंडवार योजनावार लंबित आवेदनों की समीक्षा करते हुए 2 दिवस के भीतर सभी लंबित आवेदनों के निराकरण कर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जनपद सीईओ, सीएमओ, तहसीलदार और खाद्य अधिकारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारी शामिल थे।    

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :