Seoni: महिला स्वसहायता समूह द्वारा स्थापित की जा रही दाल मिलिंग यूनिट का कलेक्टर डॉ फटिंग ने किया निरीक्षण

सिवनी, 12 अगस्त। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने गुरुवार 12 अगस्त को अपने घंसौर प्रवास के दौरान ग्राम छीतापार पहुंचकर गणेश स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा प्रारंभ किये जा रहे दाल मिलिंग यूनिट का निरीक्षण किया गया। आजीविका मिशन विभाग अंतर्गत संचालित समूह की 14 महिला उद्यमियों द्वारा प्रस्तावित दाल मिलिंग की कार्य योजना के संबंध में कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा जानकारी प्राप्त कर दाल बनाने हेतु खड़ा दाने की प्राप्ति, प्रोसेसिंग एवं विक्रय को लेकर चर्चा की गई।

उन्होंने आजीविका मिशन के अधिकारियों को समूह को अपेक्षित सहयोग प्रदान करते हुए कच्चे माल की उपलब्धता एवं समूह के उत्पाद की ब्रांडिंग एवं विक्रय के लिए जरूरी प्रयास करने के निर्देश दिये। समूह की महिलाओं के आग्रह पर कलेक्टर डॉ फटिंग ने उनके धान मिलिंग प्लांट की पूजा-अर्चन भी की।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :