Seoni: कलेक्टर डॉ फटिंग ने टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण व्यवस्थाओं का लिया जायजा
सिवनी, 26 अगस्त।वैक्सीनेशन महाभियान 2.0 के द्वितीय दिवस में जिले वासियों में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर अपार उत्साह दिखाई दिया। आमजन बड़ी संख्या में अपने निकटतम वैक्सीनेशन केन्द्र पहुंचे तथा सभी के द्वारा वैक्सीन लगवाई गई। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर वैक्सीनेशन गतिविधियों का जायजा लिया गया साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए गए।
![](https://hindusthansamvad.in/wp-content/uploads/2021/08/Colleector-Visit-7-1024x485.jpg)
उन्होंने सिवनी विकासखण्ड के कान्हीवाड़ा, भोमा, कामता सहित अन्य टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया साथ ही हितग्राहियों को प्रोत्साहित करते हुए छूटे हुए परिजनों एवं पात्र हितग्राहियों से भी वैक्सीनेशन कराने की अपील की गई।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :