Seoni: ग्राम मेहता में सब्जी उत्पादन कार्य का कलेक्टर डॉ फटिंग ने निरीक्षण कर युवा कृषक का किया उत्साहवर्धन

सिवनी, 12 अगस्त। कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा घंसौर के ग्राम मेहता पहुँचकर ग्राम के युवा कृषक श्री अमित ठाकुर द्वारा उद्यानिकी विभाग के सहयोग से 18 एकड़ में किये जा रहे सब्जी उत्पादन कार्यो का निरीक्षण किया गया। कृषक श्री ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया गया कि उनके द्वारा वर्तमान में 7 एकड़ में भटे की फसल ली जा रही हैं। जिसे आसपास की मण्डियों के साथ ही मण्डला जिले में विक्रय हेतु भेजा जा रहा है। उनके द्वारा 11 एकड़ क्षेत्र में मिर्च के पौधे भी लगाए जा रहे हैं जिससे उन्हें अच्छी आय प्राप्त होने की अपेक्षा है।

कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को अमित सहित क्षेत्र के अन्य कृषकों को पारंपरिक खेती के साथ ही उद्यानिकी फसलों की ओर आने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश देते हुए ऐसे कृषकों को उन्नत कृषि तकनीकि, उन्नत बीजों के संबंध में जानकारी व प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :