Seoni: सीड बीज प्रक्रिया केंद्र भोमा का कलेक्टर डॉ फटिंग ने किया निरीक्षण

सिवनी, 26 अगस्त। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने गुरूवार 26 अगस्त को सिवनी विकासखण्ड के ओम शिव बीज उत्पादक सहकारी समिति एवं हरियाली सीड बीज प्रक्रिया केंद्र भोमा का निरीक्षण कर समिति द्वारा की जा रही बीज ग्रेडिंग गतिविधियों के संबंध में समिति अध्यक्ष श्री राधेश्याम चन्द्रवंशी से जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने अवगत कराया कि लगभग 10 हजार क्विंटल बीज का उत्पादन समिति द्वारा कराया जाता है तथा स्थानीयस्तर पर कृषकों को विक्रय किया जाता है। कलेक्टर डॉ फटिंग ने समिति सदस्यों को प्रोत्साहित कर निर्देशित किया गया कि नवीन उन्नत किस्मों के गेंहू, चना एवं मटर आदि के बीजों का उत्पादन कर किसानों रियायती दर में उपलब्ध कराऐं जिससे कृषकों की आय में वृध्दि हो सके।   

हिन्दुस्थान संवाद 

follow hindusthan samvad on :