Seoni: कलेक्टर डॉ फटिंग ने घंसौर विकासखण्डस्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सिवनी, 12 अगस्त। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा गुरुवार 12 अगस्त को घंसौर पहुँचकर विकासखंडस्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर वैक्सीनेशन कार्यो की प्रगति, वनाधिकार पत्र दावा आपत्ति की स्थिति, पंचायत ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित विकास कार्यो की स्थिति की समीक्षा की गई। उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन कार्यो में ग्रामवार शिविर आयोजित कर शतप्रतिशत पात्र व्यक्तियों को वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने के निर्देश दिये। उन्होंने वैक्सीन के दूसरे डोज हेतु लंबित हितग्राहियों का अवलोकन करते हुए अधिक संख्या में हितग्राहियों मिलने पर द्वितीय डोज के लिए विशेष कैम्प आयोजित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने संक्रमण की रोकथाम के लिए रोको-टोको अभियान के भी प्रभावी क्रियान्वयन करने को लेकर भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने वन विभाग, जनपद एवं राजस्व के अधिकारियों को वनाधिकार पत्र के लंबित दावा आपत्ति प्रकरणों के त्वरित निराकरण किये जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत आपूर्ति की भी जानकारी प्राप्त कर किसानों को निर्धारित समयावधि के लिए नियमानुसार बिजली देते हुए अन्य शिकायतों का भी त्वरित निराकरण किए जाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अमित सिंह, तहसीलदार, सीईओ जनपद के अतिरिक्त अन्य विकासखण्डस्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति रही।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :