Seoni: कलेक्टर डॉ.फांटिग ने जनसुनवाई में आई निराश्रित महिला को तत्काल 3 हजार रूपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई

जनसुनवाई में प्राप्त हुए 56 आवेदन
सिवनी, 15 फरवरी। जिले के कलेक्टर डॉ.राहुल हरिदास फंाटिग ने मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान ग्राम थांवरी तहसील धनौरा निवासी एक निराश्रित महिला के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए 3 हजार रूपये की सहायता राशि तत्काल उपलबघ कराकर पात्रतानुसार अन्य योजना से भी लाभांवित करने के दिए निर्देश है।


कलेक्टर कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जिलास्तरीय जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग तथा अनुविभागीय अधिकारी बरघाटघोरमारे ने दूर-दराज से आए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। इस दौरान ग्राम थांवरी तहसील धनौरा निवासी रेखा उइके द्वारा कलेक्टर डॉ फटिंग को बताया कि उनके पति गोपाल उइके की मृत्यु किडनी इंफेक्शन के कारण हो गई थी, तथा उनके अलावा परिवार में 8 माह का पुत्र है जिसका पालन पोषण उनके द्वारा किया जाता है। जिस पर कलेक्टर डॉ फटिंग ने आवेदिका को तत्काल रूप से 3 हजार रूपये की सहायता राशि रेड क्रॉस से स्वीकृत करते हुए अधिकारियों को पात्रतानुसार बीपीएल कार्ड तथा विधवा पेंशन का लाभ दिलाए जाने के निर्देश दिए।
आगे बताया गया कि इसी क्रम में शांति नगर बरघाट निवासी श्रीमति रजिया खान ने पति की मृत्यु पर अनुग्रह सहायता राशि दिलाए जाने बावत, शास्त्री वार्ड बारापत्थर निवासी अनिता मेश्राम द्वारा आवास हेतु भूखंड दिलाये जाने बाबत, ग्राम लामाजोती तह.सिवनी निवासी प्रमोद सनोडिया द्वारा अपने पुत्र दिव्याशु के इलाज हेतु सहायता राशि दिलाये जाने बाबत, ग्राम जमुनिया तह.सिवनी निवासी राजकुमारी द्वारा कपिलधारा योजना की शेष किश्त प्रदान किये जाने बाबत, ग्राम गोंडेगांव विकासखंड बरघाट निवासी मुकेश घूड़नलाल डोंगरे द्वारा ग्राम के तालाब को पट्टे पर दिलाये जाने विषयक आवेदन प्रस्तुत हुए। जनसुनवाई में कुल 56 आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए जिनके कलेक्टर डॉ फटिंग ने शीघ्र निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :