सिवनीः कलेक्टर ने स्कूल, कृषि कार्यो व छात्रावास का किया औचक निरीक्षण, अधीक्षक की करी खुले दिल से प्रशंसा
सिवनी, 01 दिसंबर। जिले के कुरई विकासखंड अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामों में रबीसीज में बोई गई फसलों, सुकतरा में मशरूम उत्पादन, उच्चतर माध्यमिक शाला सुकतरा में शैक्षणिक गतिविधियों, सहकारी समिति मोहगांव में यूरिया व कुरई मुख्यालय स्थित उत्कृष्ट बालक छात्रावास कुरई का औचक निरीक्षण कलेक्टर डॉ.राहुल हरिदास फंटिग द्वारा बुधवार को किया गया है इस दौरान उन्होनें छात्रावास की साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं के साथ ही दीवारों में सुंदर पेंटिग, अनेकों सजावटी पौधों के साथ ही आकर्षक फाउन्टेन को लेकर छात्रावास अधीक्षक हीरामणी दीक्षित की खुले दिल से प्रशंसा की और छात्रावास के किचन गार्डन उन्नयन के लिए जनपद सीईओ को निर्देशित किया।
कलेक्टर कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को कलेक्टर डॉ.राहुल हरिदास फंटिग द्वारा कुरई विकासखंड के विभिन्न ग्रामों का निरीक्षण कर रबी सीजन में बोई गई फसलों का अवलोकन किया गया। इसी क्रम में ग्राम सुकतरा क्षेत्र का निरीक्षण कर किसानों द्वारा बोई गई फसलों का अवलोकन कर परम्परागत रूप से गेहूं एवं चना फसल के अतिरिक्त मटर, सरसों का आधुनिक तकनीक से उत्पादन कर रहें किसानों को प्रोत्साहित किया गया है।
डॉ. फांटिग ने ग्राम बिछुआमाल पहुँचकर ग्रामीणों द्वारा अपने घरों में किए जा रहे मशरूम उत्पादन कार्यों का भी अवलोकन कर उपस्थित उपसंचालक कृषि एवं सहायक संचालक उद्यानिकी को कृषकों को समय-समय में हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभांवित कर उन्नत बीज-खाद एवं समसामयिक सलाह प्रदान करने के निर्देश दिये और कृषि कार्य में लगे धान उत्पादक किसान से चर्चा कर उनके द्वारा इस वर्ष प्राप्त किये गये उत्पादन आदि के संबंध में भी जानकारी ली।
आगे बताया गया कि निरीक्षण के क्रम में ग्राम सुकतरा स्थित उच्चतर माध्यमिक शाला सुकतरा निरीक्षण कर शाला की शैक्षणिक गतिविधियों का जायजा लेते हुए निरीक्षण के दौरान आयोजित की जा रही अर्द्धवार्षिक परीक्षा की व्यवस्थाओं ,शाला की लैब का अवलोकन कर विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास के लिए पाठ्य पुस्तकों के अध्ययन के साथ-साथ प्रेक्टिकल कार्य को भी प्राथमिकता देने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये है। वहीं सेवा सहकारी समिति मोहगांव सड़क का निरीक्षण कर भंडारित यूरिया, एनपीके की स्थिति का अवलोकन कर स्थानीय किसानों की मांग के सम्बंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये है।
बताया गया कि कलेक्टर द्वारा ग्राम पचधार पहुँचकर ग्रामवासियों द्वारा बनाये जा रहें मिट्टी के बर्तन एवं सजावटी कलाकृतियों का अवलोकन किया गया। इस दौरान उपस्थित जिला प्रबंधक, राज्य आजीविका मिशन द्वारा बताया गया ग्राम पचधार में पारम्परिक रूप से मिट्टी की कलाकृति बना रहे परिवारों की महिलाओं का स्व-सहायता समूह बनाकर विभाग द्वारा सभी का प्रशिक्षण कराया गया है, जिससे सभी महिलाओं की प्रतिभा का उन्नयन हुआ है। स्व-सहायता समूह की महिला अध्यक्ष ने कलेक्टर को बताया कि आजीविका मिशन के माध्यम से होशंगाबाद जिले में आयोजित हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम से उन्होंने माटीकला की नवीन विद्या सीखी है, जिससे अब पहले से पहले से बेहतर तरीके से माटीकला कृति समूह की महिलाऐं बना रही हैं। जिससे उनके द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की मांग स्थानीय बाजारों के साथ ही नागपुर- जबलपुर जैसे महानगरों में भी बढ़ी है। इसी अनुपात में समूह की सभी महिलाओं की आय में बढोत्तरी हुई है।
इस दौरान उपसंचालक कृषि मोरिस नाथ , सहायक संचालक उद्यानिकी श्रीमति आश उपवंशी, अनुविभागीय अधिकारी कुरई श्रीमती सोनल मरावी, सहायक आयुक्त सतेन्द्र मरकाम सहित अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :