सिवनीः कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय का गहन निरीक्षण

hospit

सिवनी, 11 अक्टूबर। जिले के कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने शनिवार को जिला चिकित्सालय सिवनी का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी, डीडीसी दवा वितरण केंद्र, टीकाकरण कक्ष, ऑपरेशन थियेटर (ओटी), नवजात पुनर्जीवन केंद्र (एनआरसी), प्रसूति वार्ड, बाल वार्ड, एनसीडी, पीआईसीयू तथा एसएनसीयू का अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं, स्वच्छता व्यवस्था तथा दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सकों, वास्थ्यकर्मियों तथा मरीजों एवं उनके परिजनों से चर्चा कर अस्पताल में दी जा रही चिकित्सा सेवाओं के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया। कलेक्टर ने बच्चों में कफ सिरप के उपयोग को लेकर भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने के निर्देश सभी चिकित्सकों को दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अस्पताल की व्यवस्थाओं को और अधिक सुव्यवस्थित व प्रभावी बनाने तथा मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयपाल सिंह, सिविल सर्जन डॉ. विनोद नावकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।